Frequently Asked Questions

The course is about Farmer Producer Organizations (FPOs) both Producer Company and Cooperative Society. India has witnessed a growth in the number of FPOs in the last few years. As a result, practitioners are in need of a fundamental understanding of FPOs. The course deals with the fundamental aspects related to FPOs such as concept, governance processes, legal compliances, business and marketing, planning etc.
This includes the staff of FPOs, professionals engaged in the promotion of FPOs, and an FPO's Chief Executive Officers (CEOs) or Managers who need an understanding of both the theoretical and practical aspects of FPOs.
The objectives of the course are

a) to build a conceptual and practitioner level understanding on the aspects of FPOs relevance among its functionaries;

b) to build management capabilities in relation to statutory compliances, marketing, planning of resources, accessing funds and agri-business management.

The broad course contents of the six modules involve an overview of FPOs, Legal aspects of FPOs, Market aspects, Resource planning for FPO business, Accessing finance, Agri-business planning. It also includes additional resources material for further reading and module tests.
The duration of the course is about 5 hours however the course completion duration will depend on delivery of the course by the Course Instructor.
The Course is Free of Charge.
One can register to the course through the portal of BIRD, Lucknow.
Yes, a certification from BIRD, Lucknow is provided on completion of the course.
The course can help build theoretical and practical knowledge and skills of FPO functionaries. It will orient them to FPOs and enable them to perform their roles more effectively.
 

 
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (एफऐक्यूस)

यह पाठ्यक्रम एफपीओ जिसमे उत्पादक कंपनी और सहकारी समिति दोनों सम्मलित है, पर क्षमता विकास के लिए है. पिछले कुछ वर्षो में, भारतवर्ष में बड़ी संख्या में एफपीओ बनाये जा रहे हैं. इसको दृष्टिगत रखते हुये, एफपीओ के संचालन में लगे हुये लोगो को उसकी आधारभूत जानकारी तथा अन्य महत्वपूर्ण विषयों जैसे कि एफपीओ की अभिशासन की प्रक्रिया, वैधानिक अनुपालन, कृषि-व्यवसाय, संसाधनों का प्रबन्धन, विपणन, जोखिम आदि पर क्षमता विकास की आवश्यकता हैं.
इस पाठ्यक्रम के प्रमुख उद्धेस्य में सम्मलित हैं –

a)एफपीओ पर समझ का विकास करना और

b) एफपीओ से सम्बंधित प्रबंधकीय क्षमताओं जिसमे कि अभिशासन, वैधानिक अनुपालन, संसाधनों का नियोजन, व्यवसायीक योजना बनाना व विपणन शामिल हैं, पर क्षमता विकास करना हैं.

इस पाठ्यक्रम के ६ माडुल में कृषि, एफपीओ और कृषि-व्यवसाय से संबधित कई महत्वपूर्ण विषयों को सम्मलित किया गया हैं. इसमे मुख्यतः सम्मलित है – छोटे किसानों की समस्याएं, एफपीओ और उनके प्रकार, एफपीओ का अभिशासन व वैधानिक नियमन, एफपीओ की छोटे किसानों की आजीविका संवर्धन में भूमिका, एफपीओ के कृषि-व्यवसाय के लिए आवशयक संसाधनों का विकास, व्यवसायीक योजना, बाज़ार से जुड़ाव व जोखिम प्रबन्धन, आदि को सम्मलित किया गया हैं.
इस पाठ्यक्रम के विभिन्न सत्रों की कुल लंबाई करीब ५ घंटे की हैं. हलाकि, इस पाठ्यक्रम को पूरा करने में लगने वाला समय, सहजकर्ता की पाठ्यक्रम के संचालन की योजना पर निर्भर रहेगा.
एफपीओ – मूक में भाग लेने के लिए आपको बैंकर्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ रूरल डेवलपमेंट (बर्ड), लखनऊ की वेबसाइट के द्वारा रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.
हाँ, पाठ्यक्रम को पूरा करने और सारे टेस्ट पास करने के बाद प्रतिभागी को बर्ड, लखनऊ द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा.
एफपीओ – मूक में भाग लेने से एफपीओ से जुड़े लोगो खासकर सीईओ, प्रबंधको, और अन्य लोगों की एफपीओ से सम्बंधित सैधान्तिक और व्यवहारिक समझ और कौशल का विकास होगा. यह उनको अपनी भूमिकाओ को बेहतर ढंग से निभाने और एफपीओ के माध्यम से छोटे किसानों की आजीविका संवर्धन में मदद करेगा.